चुनाव खत्म होने तक कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोग की
हालांकि, राज्य प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक पूरे देश के साथ इस राज्य में भी लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव खत्म होने तक कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. तो पुलिस-प्रशासन ने अब तक आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की. यह तो आयोग ही बता सकता है कि नबन्ना या राज्य प्रशासन नहीं. हालांकि, तृणमूल ने दावा किया कि वे इस घटना में शामिल नहीं हैं. स्थानीय नेता शेख सुफियान का दावा है कि बीजेपी में नए और पुराने के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही है. उस लड़ाई का शिकार रतिबाला बनीं. सुफियान ने इस घटना के लिए शुभेंदु अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है.
ममताबनर्जी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली को शोकॉज
राज्यपाल सीवी आनंद बोस इस वक्त दिल्ली में
गौरतलब है कि छेड़छाड़ के आरोप के चलते राज्यपाल सीवी आनंद बोस इस वक्त दिल्ली में हैं. शुक्रवार सुबह राज्य के पूर्व राज्यपाल और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. हालांकि, सीवी आनंद बोस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति से क्या चर्चा की है. हालांकि नंदीग्राम मामले में राज्य सरकार से राज्यपाल ने रिपोर्ट तलब किया है.
Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले ममता बनर्जी ने की घोषणा, अगर I.N.D.I.A जीतता है तो तृणमूल बाहर से करेंगी समर्थन