पूरे देश की समस्या है साइबर क्राइम : पुलिस आयुक्त

उन्होंने कहा कि तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. ये नंबर 9147890482 / 9147890483 /9147890484 हैं.

By GANESH MAHTO | May 6, 2025 2:04 AM
an image

तीन‘साइबर हेल्प कियोस्क’ का हुआ उद्घाटन हावड़ा. दिन प्रतिदिन बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकना निश्चित तौर पर पुलिस विभाग के लिए चुनौती है, लेकिन हमलोग इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सोमवार को सिटी पुलिस की ओर से ‘साइबर हेल्प कियोस्क’ के उद्घाटन समारोह में ये बातें पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कही. उन्होंने कहा कि तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. ये नंबर 9147890482 / 9147890483 /9147890484 हैं. साइबर क्राइम पीड़ित तुरंत इस हेल्पलाइन पर फोन करके घटना की जानकारी देते हैं तो बिना देर किये ही पुलिस जांच में जुट जायेगी. पुलिस आयुक्त ने कहा कि साइबर क्राइम वर्तमान में पूरे देश की समस्या बनी हुई है. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपराधी वीडियो कॉल के जरिये लोगों को डरा कर डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देते हैं, लेकिन इस तरह का अरेस्ट कानून में नहीं है. पुलिस आरोपी के पास जाकर कानून कार्रवाई के तहत अरेस्ट करती है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version