बैंक अधिकारी बन की साइबर ठगी, दुमका से दो अरेस्ट

विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में दो साइबर अपराधियों को दुमका से गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 31, 2025 2:14 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता/दुमका

विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में दो साइबर अपराधियों को दुमका से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को नगर थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी शिवम कुमार यादव व सोनवाडंगाल चालकपाड़ा, शिवसुंदरी रोड निवासी विशाल कुमार चालक हैं. विधाननगर के नारायणपुर थाना के एसआइ अतानु खामारू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम दुमका पहुंची थी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बेबी मित्रा के लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी. 18 अक्तूबर 2024 को दर्ज लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि साइबर ठगों ने उनके खाते से कई किस्तों में 2,00,372 रुपये की अवैध निकासी की है.

अपराधियों ने बैंक मैनेजर बनकर पेय जैप वाॅल्ट एप के माध्यम से युवती को ठगी का शिकार बनाया. मामले की जांच करते हुए विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर दुमका पहुंची. इसके बाद नगर थाना पुलिस के सहयोग से अपराधियों को दबोच कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय की अनुमति से दोनों अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस अपने साथ लेकर आ रही है. आरोपी शिवम कुमार यादव फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप चाय की दुकान चलाता है. शिवम और विशाल दोनों दोस्त हैं. पुलिस की मानें, तो अपराधियों ने युवती को जिस दिन ठगी का शिकार बनाया, उसी दिन एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी की थी. वहीं, गिरफ्त में आये अपराधियों ने कहा कि पैसे उसके दोस्त के माध्यम से आये थे, लेकिन दोस्त का मोबाइल नंबर और नाम नहीं बताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version