भारी बारिश और डीवीसी के पानी से कई जिलों में बाढ़ का खतरा

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण कम से कम छह जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 20, 2025 1:21 AM
an image

जलमग्न क्षेत्रों का दौरा करेगी राज्य सचिवालय की टीम

राज्य के मुख्य सचिव ने कई जिलों के डीएम-एसपी के साथ की बैठक

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के गांगेय और तटवर्ती क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण कम से कम छह जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने गुरुवार को पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम, हुगली, हावड़ा, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को लोगों को बचाने तथा राहत शिविरों में आश्रय व पर्याप्त मात्रा में सूखे भोजन व राहत सामग्री का स्टॉक रखने के निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने विशेष तौर पर दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान, नदिया और उत्तर 24 परगना के कुछ हिस्सों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं.

विभिन्न विभागों के अधिकारी करेंगे प्रभावित जिलों का दौरा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आइएएस और अन्य विभागीय अधिकारियों की एक टीम तैयार की गयी है. इन अधिकारियों को प्रभावित जिलों में भेजा जा रहा है, ताकि बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके और राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके.

इस टीम में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पीएचई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किये जाएंगे ताकि राहत और बचाव कार्यों को शीघ्रता और प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके. इसके साथ ही, ये अधिकारी बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन कर राज्य सचिवालय को रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसके आधार पर भविष्य में राज्य सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जायेगा.

डीवीसी ने छोड़ा पानी, बढ़ेगी निचले इलाकों की चुनौती : राज्य में भारी बारिश के बीच, दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने अपने बांधों से बुधवार रात से कई हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है. इससे पूर्व बर्दवान, हावड़ा और हुगली में बाढ़ की आशंका बढ़ गयी है. डीवीसी द्वारा छोड़ा गया अतिरिक्त पानी इन निचले इलाकों को फिर से जलमग्न कर सकता है, जिससे स्थिति और गंभीर होने की संभावना है. राज्य कृषि विभाग ने भी किसानों के लिए दिशानिर्देश जारी किये हैं, जिसमें उनसे अपने खेतों से जल निकासी की व्यवस्था बेहतर करने को कहा गया है, ताकि बारिश का पानी जल्द से जल्द निकाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version