तालाब में मिला किशोरी का शव

गुरुवार की सुबह से ही कोन्ननगर के कानाइपुर में पुलिस की सक्रियता बढ़ी हुई है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 30, 2025 1:14 AM
feature

हुगली. गुरुवार की सुबह से ही कोन्ननगर के कानाइपुर में पुलिस की सक्रियता बढ़ी हुई है. घटनास्थल का दौरा चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी ज्वेलरी ने की. उन्होंने घटनास्थल का ब्यौरा देते हुए बताया कि मंगलवार शाम चार बजे से कानाइपुर की 13 वर्षीय एक किशोरी लापता है. आरोप है कि पड़ोस में रहनेवाला युवक असीम मजूमदार उसे घर से बुलाकर ले गया. तब से किशोरी और आरोपी भी फरार है.

लापता नाबालिग की तलाश के लिए गुरुवार को पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगाया. आसपास के तालाब में जाल डाल कर किशोरी की तलाश जारी है कि उसके साथ कहीं कोई अनहोनी घटना तो नहीं हुई है. इसके साथ ही उस युवक की तलाश जारी है. उनके साथ चंदननगर पुलिस के डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास, उत्तरपाड़ा थाने के आइसी अमिताभ सान्याल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानाइपुर पहुंचे थे. स्निफर डॉग सबसे पहले आरोपी युवक के घर गया, फिर वहां से नाबालिग के घर और उसके बाद कानाइपुर कॉलोनी हरिसभा शहीद वेदी होते हुए कन्या विद्यापीठ स्कूल के पीछे एक पोखर के किनारे जाकर रुक गया. देर रात डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास ने बताया कि कोन्ननगर और रिसड़ा के सीमावर्ती एक बांसबागान के अंदर एक तालाब से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है. किशोरी को शिनाख्त करने के लिए उसके परिजनों को सूचित किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि बरामद शव गुमशुदा किशोरी की है या फिर वह कोई अन्य है. शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version