बारासात. हाबरा थाना अंतर्गत बानीपुर के पद्दमपल्ली इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से कथित तौर पर गलत संबंध बनाने वाले दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित का नाम सौमित्र सरकार है, जिसे धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सौमित्र को हाबरा से आरजी कर अस्पताल रेफर किया गया है. सौमित्र सरकार और पेशेवर तबला वादक सुशांत पाल गहरे दोस्त थे. कुछ सालों से सौमित्र का सुशांत के घर आना-जाना लगा रहता था. इसी बीच, सौमित्र ने कथित तौर पर सुशांत की पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. बताया जा रहा है कि दोनों ने भागकर गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अलग रहने लगे थे. इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद अंततः सुशांत अपनी पत्नी को वापस ले आया. इसके बाद सुशांत ने अपने दोस्त सौमित्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सौमित्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें