कोलकाता के एसआरएफटीआइ को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का निर्णय

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 12:59 AM
an image

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का निर्णय

पुणे का एफटीआइआइ भी अब डीम्ड यूनिवर्सिटी

कोलकाता.भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल से कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई) और पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) को अब डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया है. माना जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इस निर्णय से न केवल इन दोनों संस्थानों का कद बड़ा हुआ है, बल्कि इससे फिल्म और मीडिया अध्ययन के क्षेत्र में गुणात्मक फर्क पड़ेगा. केंद्रीय शिक्षा मामलों के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस आशय की जानकारी अपने एक्स हैंडल से भी साझा की है. बताया गया है कि यूजीसी एक्ट 1956 के सेक्शन 3 के तहत ऊपरोक्त दोनों संस्थानों को नया दर्जा प्रदान किया गया है और यूजीसी के परामर्श पर इसे अधिसूचित भी किया गया है. इस आशय की जानकारी गत मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में दी गयी है. नया दर्जा प्राप्त करने वाले ऊपरोक्त दोनों संस्थान अब डॉक्टरेट, रिसर्च तथा नवाचार आधारित नये शिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ कर सकेंगे. वैसे यह भी कहा गया है कि ये संस्थान यूजीसी और एनईपी 2020 के नियम का पालन करेंगे. ये एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) के साथ एकीकरण के अतिरिक्त एनआइआरएफ रैंकिंग में भी हिस्सा ले सकेंगे. बताया गया है कि एफटीआईआई और एसआरएफटीआई को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिये जाने के फैसले से फिल्म और मीडिया एजुकेशन के क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार तथा व्यापक स्वायत्तता का मार्ग प्रशस्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version