सियालदह-बारूईपुर रूट पर 16 बोगी वाली ट्रेन चलाने की मांग उठी

सियालदह साउथ डिवीजन के तहत बारूईपुर, नामखाना और डायमंड हार्बर से तत्काल 16 बोगी वाली लोकल ट्रेनें चलाने की मांग की है

By SUBODH KUMAR SINGH | June 22, 2025 1:08 AM
feature

कोलकाता. सुभाषग्राम मित्र परिषद के संस्थापक और मुख्य संरक्षक रमाशंकर प्रसाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सियालदह साउथ डिवीजन के तहत बारूईपुर, नामखाना और डायमंड हार्बर से तत्काल 16 बोगी वाली लोकल ट्रेनें चलाने की मांग की है. परिषद ने स्थानीय यात्रियों की आवागमन संबंधी समस्याओं और प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 16 बोगी की लोकल ट्रेन चलाने की घोषणा का स्वागत किया है और उन्हें बधाई दी है. रमाशंकर प्रसाद ने इस बात पर जोर दिया कि यात्रियों की भयंकर दुर्दशा और नित्य दिन घटित दुर्घटनाओं के कारण सुभाषग्राम मित्र परिषद वर्ष 2014 से ही बारूईपुर से सियालदह तक 15 बोगी वाली ट्रेन चलाने की मांग करता आ रहा है. इस संबंध में रेल विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपे गये हैं और अनेक सभाएं भी आयोजित की गयी हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि 16 बोगी वाली ट्रेन शुरू होने से बारूईपुर से सियालदह तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version