आये दिन हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जा रही जान
संवाददाता, हावड़ा.
बागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के लाइब्रेरी मोड़ और आमता मोड़ पर सड़क दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं. आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. फिर भी यहां अंडरपास निर्माण की वर्षों पुरानी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. स्थानीय निवासियों ने कई बार स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इन दोनों स्थानों पर अंडरपास बनाने की मांग की है.
बीते वर्ष अधिकारियों ने छह महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. लाइब्रेरी मोड़ और आमता मोड़ दोनों ही चौराहे अत्यधिक व्यस्त हैं, जहां रोजाना हजारों लोग सड़क पार करते हैं. यहां अंडरपास के अभाव में यात्रियों को जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करना पड़ता है. हाल ही में जून माह में लाइब्रेरी मोड़ पर एक बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी थी. इससे पहले इसी स्थान पर सड़क हादसे में दो संन्यासियों की भी जान चली गयी थी. लगातार हो रहे हादसों ने स्थानीय लोगों में रोष और डर दोनों को बढ़ा दिया है.
हस्ताक्षर अभियान से लेकर ज्ञापन तक : स्थानीय लोगों ने अंडरपास की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य अधिकारियों को प्रतिलिपि सौंपी थी. लेकिन यह प्रस्ताव अब तक कागजों में ही दबा पड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक अंडरपास नहीं बनता, तब तक हादसे रुकना मुश्किल है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कर मौत के इन चौराहों को सुरक्षित बनाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है