पाटुली : कारोबारी का अपहरण मांगी 6.50 लाख की फिरौती

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों समीर शेख और संजय तांती को गिरफ्तार कर कारोबारी को सकुशल छुड़ा लिया है.

By GANESH MAHTO | June 18, 2025 12:39 AM
feature

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, व्यापारी को भी छुड़ाया कोलकाता. पाटुली इलाके में एक स्क्रैप कारोबारी अनुज यादव का अपहरण कर 6.50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों समीर शेख और संजय तांती को गिरफ्तार कर कारोबारी को सकुशल छुड़ा लिया है. दोनों आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बीपी टाउनशिप निवासी डिंपल यादव ने पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी कि सोमवार अपराह्न 2:30 बजे उनके पति अनुज यादव का अपहरण कर लिया गया. डिंपल के अनुसार, उनके पति का कुछ लोगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच, रवींद्र नगर के समीर शेख और संजय तांती ने उनके पति का अपहरण कर लिया. अनुज ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि आरोपी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गये हैं और उसकी रिहाई के लिए 6.50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. साथ ही पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और समीर शेख व संजय तांती को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से अनुज यादव को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अनुज यादव ने आरोपियों से 6.50 लाख रुपये उधार लिये थे, जिसे न चुकाने पर उन्होंने यह अपहरण किया था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version