सामाजिक सुरक्षा की मांग पर ठेका सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

मजदूरी बढ़ाने, इएसआइ और पीएफ की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के ठेका सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 17, 2025 12:50 AM
an image

काम रोककर नगरपालिका परिसर के बाहर दिया धरना, इएसआइ-पीएफ की मांग

हुगली. मजदूरी बढ़ाने, इएसआइ और पीएफ की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के ठेका सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. काम रोककर सुबह से ही सफाईकर्मी और वाहन चालक आंदोलन में शामिल हो गये और नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड स्थित भगार मोड़ के पास रीसायकल यूनिट के सामने प्लेकार्ड लेकर बैठ गये.

कर्मियों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से एक ही दर पर मजदूरी दी जा रही है. न तो इएसआइ की सुविधा है, न पीएफ की. अगर काम पर आने में थोड़ी देर हो जाये, तो मजदूरी काट ली जाती है. दुर्घटना होने पर ठेकेदार कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. उनके मुताबिक, सामाजिक सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं है. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे काम पर नहीं लौटेंगे. इस बाबत चेयरमैन दिलीप यादव ने कहा कि उनके पास अब तक किसी तरह की कोई औपचारिक शिकायत नहीं आयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ठेका श्रमिकों को तृणमूल कांग्रेस के ही कुछ लोग भड़का रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.

वाइस चेयरमैन खोकन मंडल ने कहा कि मजदूर 11 सूत्रीय मांगों की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इनकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये हैं. देखना होगा कि ठेकेदार उन सुविधाओं को लागू कर रहा है या नहीं. यदि यह सच है कि 27 दिन काम कराने के बावजूद 25 दिन की ही मजदूरी दी जा रही है, तो इसकी जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह मामला अगली बोर्ड मीटिंग में उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version