बता दें कि प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान द्वारा बनायी गयी राज्य इकाई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा रद्द कर दिये जाने के बाद खान ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने दिलीप घोष के इस कदम को अपमानजनक करार दिया था और कहा था कि बिना उन्हें सूचित किये युवा मोर्चा की इकाई रद्द की गयी है. इसके बाद भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहना संभव नहीं है.
विधानसभा चुनाव में महज 6 से 7 महीने बचे हैं. ऐसे में युवा मोर्चा और पार्टी की मूल इकाई के बीच टकराव का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता था. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) इसे भुनाने में जुटी हुई थी कि मंगलवार सुबह सौमित्र खान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के घर जा पहुंचे. उस समय वहां पर प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी (Subrata Chatterjee) एवं प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु (Sayantan Basu) भी थे. उन्होंने विजया पर्व के मौके पर श्री घोष का आशीर्वाद लिया. दोनों ने एक-दूसरे को उपहार भी दिये.
Also Read: बंगाल वासियों को सीएम ममता ने दी विजया पर्व की शुभकामनाएं, तो राज्यपाल ने तृणमूल की विदाई की कामना की
सौमित्र खान ने हाल ही में अस्पताल से रिहा हुए दिलीप घोष के बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना भी की. इस दौरान कुछ देर तक दोनों एक साथ बैठे रहे और बातें करते रहे. बड़े पैमाने पर ये तस्वीरें ना केवल सोशल मीडिया पर वायरल है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में भी दोनों की मुलाकात की तस्वीरें डाली गयी हैं. इसके बाद माना जा रहा है कि टकराव कि सभी अटकलों पर विराम लगा दिया जायेगा.
दूसरी ओर, वरिष्ठ भाजपा नेता का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने श्री घोष को निर्देश दिया है कि पार्टी में गुटबाजी पर लगाम लगायें और एकजुट होकर काम करें. इसके साथ ही संकेत दिया है कि युवा मोर्चा की पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों में बहुत ज्यादा कुछ परिवर्तन नहीं होंगे.
Posted By : Samir Ranjan.