संवाददाता, कोलकाता
मंगलवार को अपने मिजाज में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और कहा- मैं हूं ना. पार्टी में हाशिये पर चले गये श्री घोष अब फिर से लौट आये हैं.
उन्होंने बिना किसी का नाम लिये पार्टी के कुछ नेताओं पर निशाना साधा. दिलीप ने कहा, ”मैंने किसी का सर्टिफिकेट नहीं मांगा है. मैं किसी को उड़ाना नहीं चाहता. कुछ नेता मेरे कार्यकाल में मेरे पास आये थे. पार्टी ने उनके साथ काम किया और आगे बढ़ी. अब सवाल उठता है कि पार्टी अब आगे क्यों नहीं बढ़ रही है? हमें इसका जवाब ढूंढना होगा” इसके बाद दिलीप ने आगे कहा, ”दिलीप घोष तैयार हैं. वह सड़कों पर हैं. वह कार्यकर्ताओं के बीच हैं. मुझे जो काम दिया गया था, मैंने वह किया है. अब मैं स्वस्थ और मज़बूत हूं.” पार्टी मुझे जिस तरह इस्तेमाल करेगी, मैं उसी तरह काम करूंगा. मैं हूं ना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है