भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने पार्टी के 26 विधायकों के साथ की अलग-अलग बैठक
निवार को श्री बंसल ने 26 विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक की. भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने विधायकों की बातों व सुझावों को सुना है और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
By BIJAY KUMAR | June 14, 2025 10:35 PM
कोलकाता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों का आरोप है कि प्रदेश भाजपा में पार्टी संगठन से जुड़े नेता उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते, उनके सुझावों को दरकिनार कर दिया जाता है. इस प्रकार के आरोपों के बीच शनिवार को भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक और पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव सुनील बंसल ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. बताया गया है कि शनिवार को श्री बंसल ने 26 विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक की. भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने विधायकों की बातों व सुझावों को सुना है और इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, श्री बंसल के साथ बैठक में कई विधायकों ने शिकायत की है कि पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इलाके का विधायक होने के बावजूद हमसे कोई संपर्क नहीं किया जाता. कुछ विधायकों ने कहा कि वह संगठन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और पार्टी को इसके लिए व्यवस्था करनी चाहिए.
केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ पार्टी विधायकों की बैठक के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “सुनील बंसल अभी बंगाल दौरे पर हैं. पार्टी के विधायक काफी समय से उनसे मिलने की बात कह रहे थे और इसलिए यह बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि भाजपा में विधायकों और अन्य नेताओं को शीर्ष नेतृत्व से बात करने का अवसर मिलता है. अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत है, तो उन्हें पार्टी को बताने का अवसर मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है