मुख्यमंत्री से मिले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पूजा के बाद बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. इसी बीच, बुधवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात की.

By BIJAY KUMAR | July 9, 2025 11:30 PM
an image

कोलकाता

. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पूजा के बाद बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा. इसी बीच, बुधवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरीय ओढ़ा कर टाटा संस के चेयरमैन का स्वागत किया. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में एन चंद्रशेखरन ने बंगाल में निवेश को लेकर चर्चा की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के लैंड बैंक के बारे में जानकारी ली है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में टाटा संस की चल रही और प्रस्तावित योजनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत भी उपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार एन चंद्रशेखरन बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे राज्य सचिवालय पहुंचे और सीएम के साथ बैठक के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री व टाटा संस के चेयरमैन के बीच हुई बैठक के बाद बंगाल में टाटा ग्रुप के निवेश की उम्मीद जगी है.

कोलकाता. झारखंड के रांची में गुरुवार को होनेवाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहेंगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में गुरुवार होनेवाली बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य मौजूद रहेंगी. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव और वित्त सचिव भी रहेंगे. रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बंगाल के अलावा बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version