वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं पर सीएम ने जतायी चिंता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सिलीगुड़ी स्थित उत्तर कन्या में प्रशासनिक बैठक के दौरान मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर चिंता जाहिर की है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मतदाता सूची में अवैध रूप से नाम शामिल किये जाने की घटना पर नाराजगी जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता सूचियों से संबंधित कार्य करनेवालों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और आयुक्तों से इस पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया.

By BIJAY KUMAR | May 21, 2025 10:34 PM
feature

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सिलीगुड़ी स्थित उत्तर कन्या में प्रशासनिक बैठक के दौरान मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर चिंता जाहिर की है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मतदाता सूची में अवैध रूप से नाम शामिल किये जाने की घटना पर नाराजगी जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता सूचियों से संबंधित कार्य करनेवालों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और आयुक्तों से इस पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक ही स्थान व पते पर तीन-तीन लोगों का नाम मतदाता सूची में है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर राज्य से लोग यहां पहुंच रहे हैं और यहां मतदाता सूची में नाम शामिल करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ी निगरानी करने का आदेश दिया.

नकली दवाओं के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश :

जल स्वप्नो योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का निर्देश :

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को ”जल स्वप्नो” परियोजना का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) विभाग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 592 परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं हो सकीं और इनमें से अधिकांश पीएचई से हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास ऐसी रिपोर्ट है कि कई स्थानों पर मिट्टी की जांच किये बिना ही पाइपें बिछा दी गयी हैं, जिसकी वजह से योजना का काम अधर में अटक गया है.

अपनी मर्जी से कर नहीं बढ़ा सकता कोई निकाय :

मुख्यमंत्री ने चाय बागान श्रमिकों से की मुलाकात :

वहीं, मुख्यमंत्री ने बागडोगरा में चाय बागानों में श्रमिकों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में सुना. मुख्यमंत्री ने चाय बागान श्रमिकों से पूछा कि वे कितने समय तक काम करते हैं? कब काम पर आते हैं? क्या उनके बच्चे स्कूल जाते हैं? मुख्यमंत्री ने इस बारे में जानकारियां ली और वहां कार्य रही महिलाओं के बीच साड़ियां वितरित की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट और खिलौने प्रदान किये.

सीएम ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. ममता बनर्जी ने उन्हें दूरदर्शी विचार वाला और देश के लिए शहीद होने वाला नेता बताया. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रही हूं. राजीव जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह भारत के लिए शहीद हो गये.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version