कोलकाता. तृणमूल विधायक कंचन मल्लिक और उनकी पत्नी पर कलकत्ता स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक चिकित्सक को प्रताड़ित करने का आरोप लगने के बाद राज्य भर के सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सक नाराज हैं. इस मामले में वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत को ई-मेल के जरिये एक पत्र लिखा है. चिकित्सक संगठन ने पत्र में तृणमूल विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही, पत्र में स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में बुधवार को हुई घटना की विस्तृत जानकारी भी दी गयी है. चिकित्सकों ने अपने पत्र में कहा है कि विधायक का यह कृत्य वेस्ट बंगाल मेडिकेयर सर्विस पर्सन एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशन (प्रिवेंशन ऑफ वायलेंस एंड डैमेज टू प्रॉपर्टी) एक्ट 2009 ” का उल्लंघन है. संगठन ने कड़े शब्दों में कहा : हमारा दृढ़ मत है कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी परिस्थिति में क्षम्य नहीं माना जा सकता और न ही क्षम्य माना जाना चाहिए. यह आवश्यक है कि कंचन मल्लिक के साथ बिना किसी विलंब या भेदभाव के कानून के अनुसार कार्रवाई की जाये. संगठन ने पत्र में यह भी लिखा है कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और गरिमा से समझौता नहीं किया जा सकता.
संबंधित खबर
और खबरें