डोमजूर : श्वेता के दो भाई हिरासत में अपार्टमेंट के पीछे मिला बालों का गुच्छा

सोदपुर की एक युवती को पांच महीने तक बंधक बना कर रखने के मामले में आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा आर्यन खान अब भी फरार हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:45 AM
feature

आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा आर्यन खान को तलाश रही पुलिस

संवाददाता, हावड़ा.

सोदपुर की एक युवती को पांच महीने तक बंधक बना कर रखने के मामले में आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा आर्यन खान अब भी फरार हैं. पुलिस बीते पांच दिनों से लगातार तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. इस बीच, पुलिस ने श्वेता के दो भाइयों, अनारूल और मनारुल को हिरासत में लिया है. दोनों बांकड़ा के मुंशीडांगा इलाके में छुपे हुए थे.

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि श्वेता और आर्यन के ठिकाने का पता चल सके. वहीं, श्वेता के तलाकशुदा पति ने भी कई चौंकाने वाले आरोप लगाये हैं. उनका दावा है कि उनकी बेटी इशिका खान ने अपनी मां की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान श्वेता ने जबरदस्ती संपत्ति के कागजों पर दस्तखत कराये थे. उन्होंने बेटे आर्यन के बिगड़ने का जिम्मेदार भी श्वेता को ठहराया.

श्वेता जिस अपार्टमेंट में रहती थी, उसके पीछे कूड़ेदान के पास पुलिस को बालों का एक गुच्छा मिला है. इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया था कि बंधक बनाये जाने के दौरान उसके बाल जबरन काटे गये थे, जिससे यह सबूत अहम माना जा रहा है.

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि श्वेता का एक दो साल का बच्चा भी है. हिमाचल प्रदेश की यात्रा के दौरान श्वेता और आर्यन के साथ पीड़िता को ले जाया गया था. वहां श्वेता ने पीड़िता से बच्चे की देखभाल करवाने की कोशिश की और मना करने पर उसे पीटा भी गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version