कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) अब दुआरे सरकार के अधीन दुआरे केएमसी शिविर लगाया. वार्ड 93 की पार्षद मौसमी दास ने यह पहल की. दक्षिण कोलकाता के एक बहुमंजिली इमारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए संपत्ति कर संग्रह के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. गौरतलब है कि इस बहुमंजिली इमारत में लगभग 1622 निवासी हैं, जिसमें से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक हैं. शनिवार को कोलकाता नगर निगम दक्षिण कोलकाता में निगम की अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दुआरे केएमसी शिविर का आयोजन किया. इससे पहले मेयर फिरहाद हकीम ने कहा था कि निगम से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए किसी बड़े आवासीय या बहुमंजिली इमारत में स्थानीय पार्षद शिविर लगा सकते हैं. ज्ञात हो कि, तीन साल पहले साउथ सिटी हाउसिंग के निवासियों के लिए इस तरह का एक विशेष शिविर लगाया गया था, जहां लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड दिया गया. तब 500 से अधिक परिवारों को यह कार्ड मिला था. विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए निगम के शीर्ष अधिकारी भी वहां मौजूद थे. मौके पर तृणमूल विधायक और मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार, पार्षद मौसमी दास सहित अन्य भी उपस्थित थे. देबाशीष कुमार ने कहा कि विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और कर मूल्यांकन सहित विभिन्न सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस शिविर को लगाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें