बनगांव. उत्तर 24 परगना के गोपालनगर स्थित बयरामपुर ग्राम पंचायत इलाके में सोमवार देर शाम तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचायी. करीब 30-40 मिनट तक चली इस आंधी में दर्जनों घर, दुकानें और गैरेज क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के अनुसार, 30 से अधिक कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई पेड़ जड़ से उखड़ गये. गोपालनगर स्टेशन के पास रहने वाले उज्ज्वल अधिकारी ने बताया कि उनके घर पर अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, उनका परिवार बाल-बाल बच गया. मंगलवार सुबह से ही गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बयरामपुर ग्राम पंचायत के सदस्य हैदर अली मोल्ला मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लगभग 30 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें