गोपालनगर: तेज आंधी-बारिश से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, पेड़ गिरे

उत्तर 24 परगना के गोपालनगर स्थित बयरामपुर ग्राम पंचायत इलाके में सोमवार देर शाम तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचायी

By SUBODH KUMAR SINGH | May 21, 2025 1:30 AM
feature

बनगांव. उत्तर 24 परगना के गोपालनगर स्थित बयरामपुर ग्राम पंचायत इलाके में सोमवार देर शाम तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचायी. करीब 30-40 मिनट तक चली इस आंधी में दर्जनों घर, दुकानें और गैरेज क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के अनुसार, 30 से अधिक कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई पेड़ जड़ से उखड़ गये. गोपालनगर स्टेशन के पास रहने वाले उज्ज्वल अधिकारी ने बताया कि उनके घर पर अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, उनका परिवार बाल-बाल बच गया. मंगलवार सुबह से ही गिरे पेड़ों को हटाने का काम जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बयरामपुर ग्राम पंचायत के सदस्य हैदर अली मोल्ला मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लगभग 30 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

बीडीओ से बात कर प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version