डीपीएस, रूबी पार्क का अरित्र रे बंगाल में तीसरे नंबर पर

आइआइटी खड़गपुर जोन में उसका तीसरा स्थान है. इस सफलता पर अरित्र रे ने कहा कि उसे इस सफलता पर बहुत खुशी हो रही है.

By GANESH MAHTO | June 3, 2025 12:17 AM
an image

कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लेकर पढ़ने का इरादा

कोलकाता. जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजों में डीपीएस, रूबी पार्क का छात्र अरित्र रे बंगाल में तीसरे नंबर पर है. ऑल इंडिया लेवल पर हुई इस परीक्षा में लगभग ढाई लाख छात्र बैठे थे. इसमें अरित्रो रे का ऑल इंडिया रैंक 50 आया है. आइआइटी खड़गपुर जोन में उसका तीसरा स्थान है. इस सफलता पर अरित्र रे ने कहा कि उसे इस सफलता पर बहुत खुशी हो रही है. उसने काफी मेहनत की थी. वह कहता है कि अगर विद्यार्थी मन में पक्का इरादा कर ले और एकाग्र होकर पढ़ाई करे तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती, बस ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत है. इससे पहले जेईई मेंस में भी उसने अच्छा रैंक हासिल किया था. अभी उसने ऑल इंडिया लेवल पर 50 वां रैंक हासिल किया है. वह आगे कंप्यूटर साइंस अथवा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लेकर पढ़ना चाहता है. अरित्र की मां महुआ रे और पिता अभिजीत रे का कहना है कि अरित्र शुरु से ही ही पढ़ाई में काफी गंभीर है. उसे हमेशा सर्वाधिक अंक मिलते रहे हैं. उसे अनुशासन और म्यूजिक बहुत पसंद है. अभी वह क्लासिकल म्यूजिक सीख रहा है, वह बहुत अच्छी बांसुरी बजा लेता है और कार्यक्रमों में उसके प्रदर्शन को काफी सराहा जाता है. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए निरंतर रोजाना आठ घंटे पढ़ाई करता था. प्रिंस अनवर शाह रोड के साउथ सिटी रेजीडेंसी में रहने वाला यह छात्र अपने स्कूल, डीपीएस रूबी पार्क में भी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रहता है. स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्र की इस सफलता पर उसे बधाई व शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version