डॉ देबाशीष हालदर व डॉ अशफाक उल्ला नैया वापस लौटेंगे काम पर
पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) यानी मास्टर इन मेडिसिन (एमडी) और मास्टर इन सर्जरी (एमएस) की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके चिकित्सकों की मेरिट लिस्ट जारी कर राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें नयी जगह पर पोस्टिंग दी गयी है. हालांकि, इस पोस्टिंग से आरजी कर आंदोलन के तीन प्रधान चेहरे नाराज हैं. बता दें कि डॉ देबाशीष हालदार, डॉ अशफाक उल्ला नैया और डॉ अनिकेत महता शामिल हैं. पर अब देवाशीष और अशफाक उल्ला नये अस्पताल में पोस्टिंग लेने को तैयार हैं.
By BIJAY KUMAR | May 31, 2025 10:52 PM
कोलकाता.
पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) यानी मास्टर इन मेडिसिन (एमडी) और मास्टर इन सर्जरी (एमएस) की परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके चिकित्सकों की मेरिट लिस्ट जारी कर राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें नयी जगह पर पोस्टिंग दी गयी है. हालांकि, इस पोस्टिंग से आरजी कर आंदोलन के तीन प्रधान चेहरे नाराज हैं. बता दें कि डॉ देबाशीष हालदार, डॉ अशफाक उल्ला नैया और डॉ अनिकेत महता शामिल हैं. पर अब देवाशीष और अशफाक उल्ला नये अस्पताल में पोस्टिंग लेने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक नये नोटिस में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की ”नियमित” बॉन्ड पोस्टिंग की घोषणा की. सूची में शामिल सभी चिकित्सक नये पोस्टिंग के तहत काम भी करने लगे. लेकिन तीन डॉक्टर देबाशीष हालदर, अशफाक उल्ला नैया और अनिकेत महता इस ”पोस्टिंग” से नाराज हैं. पोस्टिंग के अनुसार डॉ अनिकेत महता को रायगंज मेडिकल कॉलेज, डॉ अशफाक उल्ला नैया को पुरुलिया के देव महतो मेडिकल कॉलेज और डॉ देवाशीष हालदर को मालदा के गाजोल मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर ज्वाइन करना होगा.
अब डॉ देवाशीष हालदार का कहना है कि अशफाक उल्ला और मैं काम पर लौट रहे हैं, ताकि, हमारे काम पर न लौटने से लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. देवाशीष हालधर ने कहा : हम इस काम में शामिल होकर यह स्पष्ट करेंगे कि हमारा आंदोलन सिर्फ हमारा नहीं है. यह आमलोगों का आंदोलन है. उन्होंने कहा कि डॉ अनिकेत महतो अभी रायगंज नहीं जा रहे हैं. वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है