रेलवे फाटक बंद होने से टोटो में ही हुआ प्रसव नवजात ने तोड़ा दम

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा इलाके में स्थित केशियारी रेलवे लेवल क्रासिंग के बंद होने के कारण एक गर्भवती महिला को टोटो में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 31, 2025 1:34 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा इलाके में स्थित केशियारी रेलवे लेवल क्रासिंग के बंद होने के कारण एक गर्भवती महिला को टोटो में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. इस दौरान नवजात की मौत हो गयी. घटना से इलाके में आक्रोश है.

समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी महिला : कस्बा इलाके की एक गर्भवती महिला को परिजन एक आशा कर्मी के साथ बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर गये थे. डॉक्टर ने अल्ट्रा सोनोग्राफी कराने का निर्देश दिया. इसके बाद परिजन महिला को टोटो में बैठाकर पास के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर ले जा रहे थे.

अस्पताल और सेंटर के बीच केशियारी रेलवे फाटक पड़ता है. परिजन जब रेलवे फाटक के पास पहुंचे, उसी समय फाटक बंद हो गया. अप और डाउन लाइन से ट्रेनें गुजरने वाली थीं. इसी बीच महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. टोटो वाहनों के बीच फंस गया और महिला को समय पर अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो सका. इसी टोटो में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बाद में जब स्थिति सामान्य हुई तो मां और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version