Durga Puja Carnival : रेड रोड पर पूजा कार्निवल का भव्य आयोजन आज
Durga Puja Carnival : पूजा कार्निवल में इस बार 91 से अधिक पूजा कमेटियां अपनी प्रतिमाओं के साथ शामिल होंगी. वहीं, इस बार का पूजा कार्निवल पिछले वर्ष की तुलना में बड़े स्तर पर होने जा रहा है.
By Shinki Singh | October 15, 2024 4:00 AM
Durga Puja Carnival : पश्चिम बंगाल में विजयादशमी के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु हो गया है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 12 अक्तूबर से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. इसी बीच, राज्य सरकार की ओर से कोलकाता से लेकर जिलों में बेहतरीन प्रतिमाओं को लेकर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को जिला स्तर पर सभी जिलों में पूजा कार्निवल निकाले गये. वहीं, मंगलवार को महानगर के रेड रोड पर पूजा कार्निवल 2024 का आयोजन किया जायेगा.
पूजा कार्निवल में शामिल होंगी 91 पूजा कमेटियां
मंगलवार को आयोजित होने वाले पूजा कार्निवल में इस बार 91 से अधिक पूजा कमेटियां अपनी प्रतिमाओं के साथ शामिल होंगी. वहीं, इस बार का पूजा कार्निवल पिछले वर्ष की तुलना में बड़े स्तर पर होने जा रहा है. दर्शकों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कार्निवल ज़ोन का विस्तार किया है और इसे खिदिरपुर रोड व हॉस्पिटल रोड तक बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस उत्सव को देख सकें.
पूजा कार्निवल 2024 के आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. करीब 91 दुर्गापूजा समितियां भव्य कार्निवल में भाग लेंगी और दर्शकों के समक्ष अपनी मूर्तियों और झांकियों का प्रदर्शन करेंगी. राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं स्थापित की हैं. तैयारियों की निगरानी कर रहे पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे दुनिया भर के लोग रियल-टाइम मैनेजमेंट के तहत इस उत्सव का आनंद ले सकेंगे, जिससे इस उत्सव की अंतरराष्ट्रीय पहचान और भी मजबूत होगी.