पकड़ा गया 10 लाख का सामान, एक गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता पुलिस की इंफोर्समेंट ब्रांच (इबी) ने उत्तर कोलकाता के चितपुर थाना क्षेत्र स्थित लॉकगेट इलाके में एक गोदाम पर छापा मारकर विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली स्किनकेयर उत्पाद जब्त किये हैं. यह कार्रवाई ब्रांडेड कंपनियों के सतर्कता विभाग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी.
छापेमारी के दौरान गोदाम से नाइसिल पाउडर, हिमालया फेस वॉश और वीट क्रीम जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के नकली उत्पाद बड़ी मात्रा में बरामद किये गये. बाजार में इन जब्त नकली उत्पादों की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने मौके से मोहम्मद शाबन नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.
इबी सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह इन नकली उत्पादों का निर्माण कहां करता था, किन-किन बाजारों में इन्हें बेचता था और इस गिरोह में कितने अन्य लोग शामिल हैं. यह कार्रवाई उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे गिरोहों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है