पाकिस्तानी आजाद के खिलाफ इडी ने अदालत में पेश की चार्जशीट

मामला फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह की जांच का

By SANDIP TIWARI | June 13, 2025 11:15 PM
an image

मामला फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह की जांच का कोलकाता. फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के खिलाफ जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मामले में गिरफ्तार सरगना पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक उर्फ आजाद हुसैन के खिलाफ अदालत में चार्जशीट पेश की है. शुक्रवार को कोलकाता सिटी सेशन कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने करीब 80 पन्नों की चार्जशीट पेश की है. बताया जा रहा है कि उक्त चार्जशीट में 30 से भी ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किये जाने का उल्लेख किया गया है. इडी ने गत अप्रैल में आजाद को उत्तर 24 परगना के बिराटी से गिरफ्तार किया था. पहले उसके बांग्लादेश नागरिक माना जा रहा था, लेकिन जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि वह असल में पाकिस्तानी है. आजाद गिरोह का सरगना माना जा रहा है. इडी इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के तार कहीं आतंकी फंडिंग या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी बड़ी साजिश से तो नहीं जुड़े हैं. बांग्लादेश में रहते हुए आजाद ने अवैध तरीके से वहां के भी पहचान पत्र बनवा लिये थे. वहां रहने के दौरान उसने भारत आने के लिए वीजा का आवेदन भी किया था, जिसे संबंधित विभाग से मंजूरी भी मिल गयी थी. आजाद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करने की भी आशंका है. इडी की जांच के दायरे में वे लोग भी हैं, जिन्होंने आजाद की मदद से भारतीय पासपोर्ट हासिल किये हैं. फिलहाल इडी की जांच जारी है और केंद्रीय जांच एजेंसी आजाद और उससे जुड़े लोगों के तमाम तथ्यों का पता लगाने में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version