हाथियों के झुंड ने गांव में मचाया उत्पात, आठ कच्चे मकान तोड़े

झाड़ग्राम जिले की नेदाबहड़ा ग्राम पंचायत के जारुलिया गांव में हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस झुंड ने आठ कच्चे मकानों को तोड़ दिया, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ भारी रोष भी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 23, 2025 1:32 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले की नेदाबहड़ा ग्राम पंचायत के जारुलिया गांव में हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस झुंड ने आठ कच्चे मकानों को तोड़ दिया, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ भारी रोष भी है. बताया जा रहा है कि जारुलिया गांव जंगल से सटा हुआ है, जहां हाथियों का एक दल मौजूद है. ग्रामीणों के अनुसार, रविवार तड़के करीब तीन से 3:30 बजे के बीच 10 से 12 हाथियों का एक झुंड भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर गांव में घुस आया. हाथियों ने गांव में आठ कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस समय हाथी मकान तोड़ रहे थे, ग्रामीण अपने घरों के अंदर सहमे हुए थे और अपने व अपने परिवार के सदस्यों की जान बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. हाथियों ने कई घरों से चावल और सब्जियां निकालकर खा लीं. काफी देर तक गांव में रहने के बाद हाथी वापस जंगल में चले गये. ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि वनकर्मी हाथियों की मौजूदगी के बारे में सटीक जानकारी नहीं देते और हाथियों को जंगल के अंदर ही नियंत्रित करने में असमर्थ हैं. इसी वजह से हाथी जंगल से बाहर निकलकर गांवों में तबाही मचा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को जान-माल का नुकसान हो रहा है. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि उनके कर्मी हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं और जल्द ही हाथियों को इलाके से खदेड़ दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version