टूट रहे स्वर्णरेखा नदी के तटबंध, ग्रामीणों में दहशत

झाड़ग्राम जिले के गोपीवल्लभपुर और नयाग्राम इलाके में स्वर्णरेखा नदी तट तोड़ रही है, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत फैल गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 17, 2025 12:52 AM
an image

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के गोपीवल्लभपुर और नयाग्राम इलाके में स्वर्णरेखा नदी तट तोड़ रही है, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. मालूम हो कि इलाके में हो रही लगातार बारिश और झारखंड के गालुडी बैरेज से भारी मात्रा में पानी छोड़ने के कारण स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. स्वर्णरेखा नदी पूरी तरह से उफान पर है. गोपीवल्लभपुर के मालिंचा गांव में स्वर्णरेखा नदी ने तट तोड़ा, जिससे इलाके में मौजूद एक खेलने का मैदान सहित बारह सौ मीटर जमीन का टुकड़ा नदी के गर्भ में समा गया, जिसके बाद से ही नदी तट के किनारे मौजूद मकानों में रहनेवाले ग्रामीणों में दहशत फैल गयी.

घाटाल के कई इलाके जलमग्न, उतारी गयी नाव : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कई इलाके जलमग्न होने से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. घाटाल के कई इलाकों की सड़कों पर इन दिनों नाव चलायी जा रही है. राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने पश्चिम मेदिनीपुर जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी और जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार के साथ जलमग्न इलाकों का परिदर्शन किया. कुछ इलाकों में हालात बेकाबू हो जाने से वहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर बनाये गये राहत शिविर में ले जाया गया. मंत्री मानस भुइयां ने राहत शिविर का जायजा लेते हुए लोगों के बीच खिचड़ी वितरण किया. उन्हें दवा भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version