सिलीगुड़ी : मैदान में सेना के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ नियंत्रित की गयी.

By GANESH MAHTO | May 7, 2025 12:48 AM
an image

कोलकाता. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में सेना, सीएपीएफ, पुलिस व जांच एजेसियां अलर्ट मोड में हैं. इसी बीच मंगलवार को अपराह्न सिलीगुड़ी स्थित एक मैदान में सेना के एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई, जिसके देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ नियंत्रित की गयी. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम-2 अंचल के डाबराविटा के ठाकुरनगर स्थित एक मैदान में सेना के एक हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग कराना पड़ा. सूत्रों के अनुसार, उक्त हेलिकॉप्टर के जरिये आकाश मार्ग से निगरानी की जाती है. इस दिन सुबह हेलिकॉप्टर ने शालूगाड़ा स्थित सेना छावनी से उड़ान भरा था. बताया जा रहा है कि निगरानी के दौरान कुछ यांत्रिक समस्या के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. घटनास्थल पर एनजेपी थाने की पुलिस के अलावा बागडोगरा से वायु सेना के अधिकारी व शालूगाड़ा सेना छावनी से सेना कर्मी भी पहुंचे. सेना की ओर से बताया गया कि यांत्रिक समस्या के कारण हेलिकॉप्टर को लैंडिंग करानी पड़ी थी. स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version