आगामी दिनों में तृणमूल से और भी बड़े नेता भाजपा में होंगे शामिल: अर्जुन

बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि यह तो बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस के और भी कई बड़े नेता भाजपा में शामिल होंगे.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 13, 2025 1:08 AM
an image

आमडांगा में 300 तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि यह तो बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस के और भी कई बड़े नेता भाजपा में शामिल होंगे. यह बयान उन्होंने शुक्रवार देर शाम उत्तर 24 परगना के आमडांगा विधानसभा क्षेत्र के नीलगंज मोड़ इलाके में भाजपा द्वारा आयोजित एक विरोध सभा के दौरान दिया. इस अवसर पर बेराबोरिया पंचायत के पूर्व सदस्य और तृणमूल नेता अरूप विश्वास सहित लगभग 300 तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. अर्जुन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस में बड़ी फूट पड़ने वाली है और आने वाले दिनों में कई पार्षद से लेकर बड़े चेहरे तक भाजपा का दामन थामेंगे.

इस मौके पर भाजपा नेता प्रियांगु पांडे समेत कई अन्य भी उपस्थित थे.

बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष मनोज बनर्जी ने बताया कि यह विरोध सभा बंगाल में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ आयोजित की गयी थी. इसी दौरान तृणमूल के 300 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा थामकर पार्टी की सदस्यता ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version