श्याम बाजार से धर्मतला पहुंचे एक तृणमूल समर्थक ने कहा
विकास कुमार गुप्ता, कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस द्वारा हर साल 21 जुलाई को आयोजित होने वाली शहीद दिवस रैली इस बार आगामी 2026 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खास महत्व रख रही थी. इस सभा में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से अनगिनत तृणमूल समर्थक धर्मतला पहुंचे. इन्हीं समर्थकों में एक खास अंदाज में श्यामबाजार से तृणमूल कार्यकर्ता प्रदीप दास भी अपनी सजी हुई बाइक से धर्मतला पहुंचे थे. सभा मंच से कुछ ही दूरी पर वह दीदी (ममता बनर्जी) के आंदोलन के समर्थन में अपनी बाइक के साथ खड़े थे. प्रदीप दास ने बताया कि वह वर्षों से दीदी की कुशल राजनीति के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा, “ दीदी जिस तरह बंगाल के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक लाभकारी योजनाएं ला रही हैं, उससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का भला हो रहा है.” प्रदीप ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य में सीएए और एनआरसी लागू करने के प्रयासों के खिलाफ दीदी जिस तरह लड़ रही हैं, हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अन्य राज्यों में बांग्ला भाषा बोलने वालों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दीदी ने जो लड़ाई शुरू की है, उसमें भी वे दीदी का समर्थन करने धर्मतला पहुंचे हैं.
प्रदीप दास ने कहा कि वह दीदी को यह समर्थन देने आये हैं, ताकि वह बंगाल के लोगों के हित के लिए अपनी लड़ाई जारी रख सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है