पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र की घटना
प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना अंतर्गत कुलासेनी गांव में एक तृणमूल कार्यकर्ता की जर्जर झोपड़ी में अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट होने से दो श्रमिक घायल हो गये. विस्फोट के कारण को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले स्वपन माइकाप की पुराने झोपड़ी की छत से एस्बेस्टस हटाने का काम चल रहा था. इसी दौरान इलाके में एक जोरदार आवाज गूंजी और अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से दो श्रमिक घायल हो गये, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. झोपड़ी के मालिक स्वपन माइकाप का कहना है कि झोपड़ी कई दिनों से बंद थी और वह व उनका परिवार दूसरे मकान में रहता है. उनके अनुसार, झोपड़ी की छत में लगे एस्बेस्टस को इलेक्ट्रिक कटर से काटा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. वे इस बारे में कुछ और नहीं बता सके कि यह कैसे और क्यों हुआ.
वहीं, घटना की जांच कर रही पुलिस ने झोपड़ी में विस्फोटक सामग्री होने की बात से साफ इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि झोपड़ी कई दिनों से बंद थी, जिसके कारण मीथेन गैस उत्पन्न हुई होगी. इलेक्ट्रिक कटर से काम करते समय निकली चिंगारी मीथेन गैस के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ होगा और तेज आवाज गूंजी होगी. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. यह बताया गया है कि विस्फोट इतना तेज था कि झोपड़ी की छत उड़ गयी और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है