रंगकर्मी रतन थियम के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मणिपुरी रंगमंच के दिग्गज कलाकार रतन थियम के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके मित्रों तथा परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. ममता बनर्जी ने थियम को असली दिग्गज कलाकार बताया, जिन्होंने मणिपुरी रंगमंच को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया.

By BIJAY KUMAR | July 23, 2025 11:01 PM
an image

कोलकाता

. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मणिपुरी रंगमंच के दिग्गज कलाकार रतन थियम के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके मित्रों तथा परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. ममता बनर्जी ने थियम को असली दिग्गज कलाकार बताया, जिन्होंने मणिपुरी रंगमंच को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘परंपरा और प्रयोग के उनके अनूठे मिश्रण ने भारतीय प्रदर्शन कलाओं को काफी समृद्ध किया और दुनिया भर में इसकी गूंज सुनायी दी.’ पश्चिम बंगाल के रंगमंच जगत ने भी थियम के निधन पर जताया शोक : पश्चिम बंगाल के रंगमंच जगत ने भी थियम के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से प्रदर्शन कला में खालीपन आ गया है. कोलकाता के प्रख्यात रंगमंच कलाकार रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता ने थियम के साथ लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि जब वह कोलकाता आते थे तो उनके साथ मंचीय नाटकों पर चर्चा करते थे.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version