जय श्रीराम भी बोलेंगे अौर दुर्गा काली का नाम भी लेंगे : दिलीप

रामनाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भीतर मचे विवाद के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने स्पष्ट किया है कि वह 'जय श्रीराम' भी बोलेंगे और 'जय मां काली' एवं 'जय मां दुर्गा' का नाम भी लेंगे.

By BIJAY KUMAR | July 23, 2025 11:09 PM
an image

कोलकाता.

रामनाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भीतर मचे विवाद के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने स्पष्ट किया है कि वह ””जय श्रीराम”” भी बोलेंगे और ””जय मां काली”” एवं ””जय मां दुर्गा”” का नाम भी लेंगे. पिछले सप्ताह दुर्गापुर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुर्गा-काली का स्मरण किये जाने को लेकर तृणमूल भाजपा पर तंज कर रही है. इस पर दिलीप घोष ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपनी बात रखी है.दिलीप घोष ने बुधवार को लिखा, हम ‘जय श्रीराम’ भी बोलेंगे और ‘जय मां काली’, ‘जय मां दुर्गा’ भी कहेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा, ””निराश न हों. पार्टी पर भरोसा रखें, आपसी विश्वास बनाए रखें और अपने आत्मबल को ही आने वाले दिनों की सबसे बड़ी ताकत मानें.””गौरतलब है कि 21 जुलाई को कोलकाता में तृणमूल की सभा से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था, “पहले जय श्रीराम कहते थे, अब जय मां दुर्गा, जय मां काली कह रहे हैं. 2026 के बाद इन्हीं से जय बांग्ला भी बुलवा लेंगे.” अभिषेक बनर्जी के इस बयान पर तंज कसते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कहा कि हम ‘जय श्रीराम’ भी बोलेंगे और ‘जय मां काली’, ‘जय मां दुर्गा’ भी कहेंगे.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version