हुगली. नकली लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में पांडुआ पुलिस ने दीघा निवासी सिद्धार्थ मंडल को मंगलवार की सुबह पांडुआ स्टेशन के पास टोटो स्टैंड से गिरफ्तार किया. दरअसल, पांडुआ के दरजीपाड़ा निवासी गौरांग बैरागी ने 12 और 13 जुलाई को सिद्धार्थ से टिकट खरीदे थे, लेकिन स्कैन करने पर कोई वैध जानकारी नहीं मिली. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को धर-दबोचा. पुलिस पता लगा रही है कि वह टिकट कहां से लाता था, कहां रह रहा था और क्या इस मामले में कोई गिरोह शामिल है. पुलिस ने उसे चुंचुड़ा अदालत में पेश कर 14 दिनों की पुलिस हिरासत में लिया. हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें