फर्जी टीटीई पर लगेगी लगाम, टिकट निरीक्षकों को मिला विशिष्ट पहचान बैज

यात्रियों को ठगने वाले फर्जी टिकट निरीक्षकों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 16, 2025 12:49 AM
an image

सियालदह मंडल के सभी 344 टिकट निरीक्षकों को दिया गया बैज

संवाददाता, कोलकाता.

यात्रियों को ठगने वाले फर्जी टिकट निरीक्षकों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सियालदह मंडल ने अपने सभी 344 टिकट निरीक्षकों को एक विशिष्ट पहचान बैज प्रदान किया है.

यह बैज अब टिकट निरीक्षकों की आधिकारिक पहचान होगा और इससे फर्जी टिकट निरीक्षकों की पहचान करने में मदद मिलेगी. मंडल के सभी टिकट निरीक्षकों के लिए ड्यूटी के दौरान इस बैज को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. उन्हें इसे अपने कोट या शर्ट पर इस तरह लगाना होगा कि यात्री इसे आसानी से देख सकें. सियालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजीव सक्सेना ने गुरुवार को टिकट निरीक्षकों को यह विशिष्ट पहचान बैज सौंपा. उन्होंने बताया कि यह अनोखा बैज टिकट निरीक्षकों की विश्वसनीयता बनाए रखने में सहायक होगा और बाहरी व्यक्तियों के लिए इसकी नकल करना लगभग असंभव होगा. नये बैज की विशेषता यह है कि यदि कोई टिकट निरीक्षक भूलवश अपना बैज लाना भूल जाता है, तो उनके लिए एक अतिरिक्त विशेष बैज की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए एक रजिस्टर भी रखा जायेगा, जिसमें ड्यूटी पर आने के बाद टिकट निरीक्षक हस्ताक्षर करेंगे.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जसराम मीणा की देखरेख में तैयार किये गये इस बैज के बिना किसी भी टिकट निरीक्षक को ट्रेन या स्टेशन पर ड्यूटी करने की अनुमति नहीं होगी. वर्तमान में सियालदह मंडल में 344 टिकट निरीक्षक कार्यरत हैं, और सभी को यह बैज प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version