बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप
प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के बलागढ़ थाना क्षेत्र की जिराट पंचायत में बिजली विभाग की कथित लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली. 53 वर्षीय निताई दास गुरुवार तड़के खेत पर काम करने निकले थे, लेकिन जिराट कालीतला मंदिर के नीचे सड़क पर गिरे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गये. बताया जा रहा है कि तड़के अंधेरे में निताई दास को सड़क पर गिरे तार का अंदाजा नहीं हुआ. जैसे ही वह अपनी साइकिल लेकर खेत की ओर मुड़े, तार उनकी साइकिल के हैंडल में फंस गया. आसपास कोई मौजूद न होने के कारण वह काफी देर तक उसी जगह पड़े रहे, जिससे उन्हें तेज करंट लगा. उनके दाहिने हाथ की कलाई जल गयी और दाहिने पैर का घुटना व हाथ बुरी तरह झुलस गये.
स्थानीय लोगों ने बाद में उन्हें पड़ा देखा और तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद की गयी. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, किसी ताड़ के पेड़ की डाल टूटकर तार पर गिरने से वह तार टूटकर सड़क पर आ गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के बड़े भाई स्वप्न दास ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है. कई साल पुराना तार था, जो पहले से ही कमजोर था. सरकार अगर कुछ मदद करती है तो अच्छा होगा. अब परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. उसका एक बेटा भी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है