पंजीकृत होंगे काजू की खेती करने वाले किसान

काजू की खेती करने वाले किसानों के लिए राज्य सरकार की विशेष योजना, निर्यात बढ़ाने पर जोर

By GANESH MAHTO | June 18, 2025 12:06 AM
feature

कोलकाता. काजू की पैदावार और निर्यात बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष योजना तैयार की गयी है, जिसके तहत काजू की खेती व कारोबार करने वाले किसान व व्यवसायियों को राज्य सरकार के ””उद्यम”” पोर्टल पर पंजीकृत किया जायेगा.

भारत से 15 फीसदी काजू का होता है निर्यात

इस दौरान नौशाद सिद्दिकी ने बताया कि भारत से दुनिया भर में 15 प्रतिशत काजू निर्यात किया जाता है और बंगाल इसमें प्रमुख निभा सकता है. इस पर मंत्री ने कहा : काजू की पैदावार व व्यवसाय से जुड़े लोगों को ग्रामीण उद्यमिता हब के माध्यम से उपकरण, मशीनें खरीदने के लिए सहायता प्रदान की जाती हैं. इस क्षेत्र में विकास के लिए सहकारी समितियों के गठन पर जोर दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version