बेटे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पिता गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना क्षेत्र में एक पिता को अपने बेटे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:56 AM
an image

व्यवसाय को लेकर पिता-पुत्र के बीच चल रहा था विवाद

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना क्षेत्र में एक पिता को अपने बेटे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना गुरुवार सुबह नतूनहाट इलाके में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी एराद अली मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया. हमले में गंभीर रूप से घायल उसके बेटे सलीम मोल्ला को पहले नीमपीठ रामकृष्ण ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे महानगर स्थित सीएनएमसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, एराद अली मोल्ला बाइसहाटा इलाके का रहने वाला है और तालाब लीज पर लेकर मछलीपालन का काम करता है. उसका बेटा सलीम भी इसी व्यवसाय से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि व्यवसाय को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद चल रहा था और आशंका है कि इसी विवाद के चलते एराद ने अपने बेटे पर जानलेवा हमला किया. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version