Festival Special Trains : दिवाली-छठ पूजा में इन स्पेशल ट्रेनों में करें टिकट बुकिंग, देखें पूरी लिस्ट
Festival Special Trains : दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिये पूर्वाेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
By Shinki Singh | October 22, 2024 2:15 PM
Festival Special Trains : दिवाली और छठ के दौरान पूर्व रेलवे देश के विभिन्न स्टेशनों 40 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा. ये ट्रेनें कुल 390 फेरे लगायेंगी और इससे चार लाख अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे. स्पेशल ट्रेनें पूर्व रेलवे के प्रमुख स्टेशनों हावड़ा, सियालदह, कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल, भागलपुर और मालदा टाउन स्टेशनों से रवाना होंगी और पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, लखनऊ, हरिद्वार, गोरखपुर, सिकंदराबाद, पुणे, नयी दिल्ली, रक्सौल, आनंद विहार, खातीपुरा, उधना, वड़ोदरा, दीघा, पुरी और जयनगर स्टेशनों के लिए प्रस्थान करेंगी.