पूर्व सांसद ने कहा- 2026 में अगर बंगाल में भाजपा सत्ता में नहीं आयी, तो नहीं बचेगी यहां की एक भी जूट मिल
नफरचंद जूट मिल के गेट पर विरोध सभा
बैरकपुर. राज्य में जूट मिलों की स्थिति बदतर होती जा रही है. बंगाल में जूट मिलों की स्थिति के बारे में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था, जिस कारण आज यहां की जूट मिलें चल रही हैं. लेकिन अगर 2026 में बंगाल में भाजपा सत्ता में नहीं आयी, तो यहां की एक भी जूट मिल नहीं बच पायेगी. यहां तक कि तृणमूल के लोग केंद्र द्वारा भेजे गये पैसे भी लूट लेंगे. बंगाल के जूट मिलों में ठेकेदारी के लिए आज तृणमूल में आपसी लड़ाई चल रही है. ये बातें बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहीं. रविवार को भाटपड़ा के काकीनाड़ा स्थित नफरचंद जूट मिल गेट के समाने विरोध सभा का आयोजन किया गया. जूट टेक्सटाइल वर्कर्स यूनियन की ओर से आयोजित सभा कई मुद्दों को लेकर किया गया था. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सरकारी छुट्टी के अगले दिन भी अगर कोई मजदूर मिल में नहीं जाता है, तो उसकी छुट्टी के पैसे भी काट लिये जाते है. यहां मजदूरों और ठेकेदारों से पैसे लिये जा रहे हैं. उत्पादन के नाम पर मजदूरों पर अत्याचार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने मिल मालिकों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूरों पर अत्याचार करना बंद करना होगा. नहीं तो भविष्य में परिणाम गंभीर होंगे. सभा में भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह, भारतीय जनता मजदूर मंच पश्चिम बंगाल के महासचिव विनय कुमार मंडल, भारतीय जनता मजदूर मंच, बैरकपुर सांगठनिक जिला के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, जूट टेक्सटाइल्स वर्कर्स यूनियन के साधारण सचिव गौतम महतो, भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है