राजनीतिक कारणों से इडेन से शिफ्ट किया गया फाइनल मैच : खेल मंत्री

राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने महानगर के इडेन गार्डेंस से आइपीएल के प्ले ऑफ व फाइनल मैच दूसरे मैदान में स्थानांतरित किये जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 23, 2025 1:43 AM
an image

आइपीएल : अरूप विश्वास ने लगाया आरोप, कहा- बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को मैच से वंचित किया जा रहा है

संवाददाता, कोलकाताराज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने महानगर के इडेन गार्डेंस से आइपीएल के प्ले ऑफ व फाइनल मैच दूसरे मैदान में स्थानांतरित किये जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. खेल मंत्री ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजनीति के तहत इडेन गार्डेंस से आइपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद शिफ्ट किया गया. इसी प्रकार, प्ले ऑफ मैच को भी अन्य शहर में स्थानांतरित कर दिया गया है. श्री विश्वास ने सवाल किया कि बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को क्यों मैच से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. अरूप विश्वास ने कहा कि सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों से फाइनल मैच को स्थानांतरित किया गया, जबकि बीसीसीआइ का कहना है कि खराब मौसम की वजह से यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है. राजनीतिक कारणों से मैच को स्थानांतरित किया गया. बारिश तो बस एक बहाना है.

क्या कहा था केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने

इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आइपीएल की मेजबानी का अधिकार खोने के लिए ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा था कि इडेन गार्डेंस से आइपीएल फाइनल मैच को स्थानांतरित करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुशासन का एक और स्पष्ट प्रमाण है. खराब कानून व्यवस्था, ध्वस्त प्रशासनिक ढांचा और राजनीतिक अक्षमता ही असली कारण हैं. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बंगाल की तुलना गुजरात से करते हुए कहा था कि गुजरात में सब कुछ हो रहा है, क्योंकि उस राज्य में अच्छा शासन और बुनियादी ढांचा है. पश्चिम बंगाल में केवल तुष्टिकरण और हर तरह की गंदी राजनीति चल रही है.

फाइनल मैच का आयोजन अब अहमदाबाद में होगा

पुलिस आयुक्त ने क्या कहा

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा कि महानगर की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. लेकिन आइपीएल के नौ में से सात मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई. किसी ने भी कानून-व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठाया. रामनवमी के कारण केवल एक मैच का दिन बदला गया. कोलकाता पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि यहां कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version