कोलकाता. सियालदह मंडल ने प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा के नेतृत्व में सियालदह मंडल में बड़े स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. बारासात-बनगांव और सियालदह-नैहाटी खंडों में चले टिकट जांच अभियान में 1249 लोगों को अवैध रूप से स्टेशन और ट्रेनों से पकड़ा गया. पकड़े गये अवैध यात्रियों का सियालदह मंडल के वाणिज्य मंडल प्रबंधक शशि रंजन के दिशा-निर्देश में जुर्माना किया गया. इस सघन जांच अभियान के परिणामस्वरूप बारासात-बनगांव खंड में 605 मामले और सियालदह-नैहाटी खंड में 644 मामले पकड़े गये. इन मामलों में मुख्य रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किया सामान ले जाने वाले और रेलवे परिसर में थूकने वाले लोग शामिल थे. आरोपियों से रेलवे ने 329915 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसमें बारासात-बनगांव खंड से कुल 1,54720 और सियालदह-नैहाटी खंड से 1,75195 राशि जुर्माने के तौर पर वसूला गया.
संबंधित खबर
और खबरें