गैंगस्टर को बिना आइडी कमरा देने वाले गेस्ट हाउस पर एफआइआर

आनंदपुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि गेस्ट हाउस प्रबंधन ने एक गैंगस्टर और उसके साथियों को बिना किसी पहचान पत्र के कमरे मुहैया कराये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 22, 2025 1:36 AM
an image

कार्रवाई. कोलकाता पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया मामला

महिला मित्र की मदद से गेस्ट हाउस में किराये पर लिया था दो कमरा

सरकारी नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस के खिलाफ की कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाला शार्प शूटर और इस घटना का मास्टरमाइंड तौसीफ राजा अपने तीन साथियों के साथ आनंदपुर के मादुरहाट स्थित हुसैनपुर रोड के इसी गेस्ट हाउस में छिपा हुआ था. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने बिहार एसटीएफ की मदद से शनिवार देर रात ऑपरेशन सफल अभियान चलाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तौसीफ राजा और उसके भाई निशु ने उत्तर 24 परगना के बिराटी की रहने वाली अपनी एक महिला मित्र की मदद से आनंदपुर के गेस्ट हाउस में दो कमरे किराये पर लिए थे. कमरा उसी युवती के नाम पर बुक किया गया था.

कोलकाता में नया गैंग बनाने के फिराक में था तौसीफ :

पुलिस को यह भी पता चला है कि तौसीफ और उसके साथी कोलकाता में भी स्थायी ठिकाना ढूंढ़कर यहां एक नया आपराधिक गिरोह बनाने की योजना बना रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, निशु के इलाज और तौसीफ को बचाने के लिए काफी पैसों की जरूरत थी. इसी वजह से पुलिस इस संभावना से इनकार नहीं कर रही है कि तौसीफ कोलकाता या उसके आसपास के इलाकों में डेरा डालकर सोने की दुकानों, बैंकों या गोल्ड लोन कंपनियों को लूटने जैसी वारदातों की योजना बना रहा था. इसका कारण यह है कि तौसीफ का ‘गुरु’ शेरू सिंह लूटपाट में माहिर है और उसने पुरुलिया तथा राणाघाट में भी सोने की दुकानों में लूटपाट की है. इस मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए कोलकाता पुलिस की टीम बिहार जाकर तौसीफ से पूछताछ करने पर विचार कर रही है. पुलिस के मुताबिक, निशु की महिला मित्र से भी दोबारा पूछताछ की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version