लाखों के नुकसान की आशंका
बशीरहाट. हाड़ोवा थानांतर्गत कुल्टी ग्राम पंचायत के घुसीघाटा बाजार इलाके में सोमवार सुबह एक सरसों तेल रिफाइनरी मिल में आग लग गयी. आग की लपटें कुछ ही क्षणों में पास की एक किराने की दुकान तक फैल गयीं. घटना से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की घटना में किराने की एक दुकान समेत दो दुकानें जल कर खाक हो गयीं. मौके पर पहुंचे दमकल के इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अग्निकांड में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह अचानक मिल से धुआं निकलते देखा गया. इसके बाद धीरे-धीरे आग मिल से सटी दुकानों में फैल गयी. स्थानीय लोगों और बाजार में मौजूद खरीदारों और विक्रेताओं ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. घटना के बाद मौके पर लौहाटी पुलिस फांड़ी और हाड़ोवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. तेल रिफाइनरी मिल की आग इलाके में फैल गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है