बशीरहाट. हासनाबाद रूट में भ्याबला रेलवे स्टेशन के रेल गेट से सटी झुग्गी बस्ती में शनिवार अपराह्न दो बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. बशीरहाट रेलवे पुलिस भी आयी. दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इस आग की घटना में करीब 10 से अधिक घर जलकर खाक हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर में उक्त इलाके में अचानक एक घर से धुआं निकलता देखा गया. फिर देखते ही देखते सभी घर एक दूसरे से सटे होने के कारण एक-एक कर कई घरों में आग की लपटें फैल गयीं.
संबंधित खबर
और खबरें