मंगलाहाट की बिल्डिंग में लगी आग, भगदड़ में 17 लोग घायल

मध्य हावड़ा के नित्याधन मुखर्जी रोड स्थित मंगलाहाट की एक बहुमंजिली बिल्डिंग के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 26, 2025 12:47 AM
feature

मंत्री अरूप राय ने घटना की जांच का दिया आदेश

संवाददाता, हावड़ा

मध्य हावड़ा के नित्याधन मुखर्जी रोड स्थित मंगलाहाट की एक बहुमंजिली बिल्डिंग के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. रविवार सुबह करीब 10 बजे मॉडर्न हाट नामक इस बिल्डिंग की चौथी मंजिल से आग की लपटें और धुआं निकलते देखा गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में बिल्डिंग के भीतर मौजूद 17 लोग घायल हुए हैं. ये सभी जल्दी नीचे उतरने के दौरान गिरने से चोटिल हुए. राहत की बात यह है कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है, हालांकि दमकलकर्मियों ने शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह बताया है.

हावड़ा मैदान के बंगवासी मोड़ के पास स्थित मॉडर्न हाट बिल्डिंग में मंगलाहाट के व्यापारियों की दुकानें और गोदाम हैं. मंगलवार को दुकान लगाने के लिए व्यापारी अक्सर सोमवार दोपहर तक यहीं पहुंच जाते हैं. रविवार सुबह लगभग 10 बजे चौथी मंजिल पर स्थित एक गोदाम से आग की लपटें निकलती देखी गयीं. आग की खबर सुनते ही बिल्डिंग में मौजूद श्रमिकों में भगदड़ मच गयी, जिससे वे नीचे उतरने के दौरान चोटिल हो गये. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इसके बाद एक-एक करके दमकल की आठ गाड़ियां भी पहुंच गयीं. सबसे पहले पूरे बिल्डिंग का बिजली कनेक्शन काटा गया और फिर आग बुझाने का काम शुरू हुआ. दमकलकर्मियों के अनुसार, आग चौथी मंजिल पर स्थित एक गोदाम में लगी थी और उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को तुरंत फैलने से रोक लिया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर राज्य के मंत्री अरूप राय भी मौके पर पहुंचे. मंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि कई व्यवसायी अग्निशमन व्यवस्था और अन्य सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं. गौरतलब रहे कि 20 जुलाई 2023 को भी पोड़ा मंगलाहाट में भीषण आग लगी थी, जिसमें करोड़ों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गये थे और लगभग तीन हजार दुकानें प्रभावित हुई थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version