खिदिरपुर बाजार में लगी आग साजिश

दौरा. घटनास्थल पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, कहा : इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे

By GANESH MAHTO | June 17, 2025 11:45 PM
feature

कोलकाता. राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया कि खिदिरपुर बाजार में कई दुकानों में लगी भीषण आग ‘साजिशपूर्ण कृत्य’ है. श्री अधिकारी ने यह भी कहा कि वह और भाजपा के अन्य विधायक माॅनसून सत्र के दौरान इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे. खिदिरपुर बाजार में प्रभावित दुकान मालिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का मुख्यमंत्री पर से भरोसा उठ गया है और इसलिए उनके दौरे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा. मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी के साथ पूर्व सांसद अर्जुन सिंह व भाजपा नेता राकेश सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के भीड़भाड़ वाले खिदिरपुर बाजार के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के आग लग गयी थी, जिसमें सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गयीं और स्थानीय व्यापारियों के बीच अफरातफरी मच गयी. शुभेंदु अधिकारी ने आश्चर्य जताते हुए कहा : आग में अपना सब कुछ खो देने वाले दुकान मालिकों को मुआवजे के तौर पर महज एक लाख रुपये देने से भला क्या होगा? श्री अधिकारी ने कहा कि वह अस्थायी उपाय के तौर पर किसी अन्य स्थान पर दुकान मालिकों को स्थानांतरित न करने की प्रभावित लोगों की मांग का समर्थन करते हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आग महज एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि यह नयी इमारतें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के प्रयास के तहत ‘साजिशपूर्ण कृत्य है. उन्होंंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब खुद को बचाने के लिए पुलिस की आड़ लेकर खड़ी है, क्योंकि उनके पास जनता का समर्थन नहीं है. उल्लेखनीय है कि खिदिरपुर में ऑर्फनगंज रोड पर आग से तबाह बाजार का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक व्यापक पुनर्वास योजना की घोषणा की थी, जिसमें एक नये बाजार का निर्माण, प्रभावित व्यापारियों के लिए वित्तीय सहायता और व्यापार की निरंतरता बनाए रखने के लिए अस्थायी पुनर्वास व्यवस्था शामिल है. सीएम ने कहा था कि जिन व्यापारियों की दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गयीं, उन्हें पुनर्निर्माण और सामग्री की लागत के रूप में एक लाख रुपये दिये जायेंगे. जिन लोगों को आंशिक नुकसान हुआ है, उन्हें 50,000 रुपये की सहायता मिलेगी. यह राशि स्थानांतरण के बाद ही वितरित की जायेगी. वहीं, मंगलवार को घटनास्थल का दौरे के समय मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी सबकी मुख्यमंत्री नहीं हो सकतीं. गरीब व्यापारियों की भी नहीं. उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा, यह आग मानव निर्मित है. इसे योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था. विपक्ष के नेता ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री एक खास वर्ग के लिए काम कर रहीं हैं. वह अब सभी की मुख्यमंत्री नहीं रहीं और इसीलिए राज्य सरकार निष्क्रिय है. इसके कारण लोगों का मुख्यमंत्री पर से भरोसा उठ गया है. राज्य में पूरी व्यवस्था चरमरा गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version