Home पश्चिम-बंगाल कोलकाता वाहन की चपेट में आकर फिशिंग कैट की मौत

वाहन की चपेट में आकर फिशिंग कैट की मौत

0
वाहन की चपेट में आकर फिशिंग कैट की मौत

हुगली. कोन्नगर के कानाईपुर इलाके में सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से एक फिशिंग कैट की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात नैटी रोड पर हुई, जब फिशिंग कैट सड़क पार कर रही थी. इस दुर्लभ जीव के शव को देखने के लिए इलाके में भीड़ जुट गयी. पीले और काले धब्बों वाला यह जानवर चीताबाघ जैसा लगता है. शुरुआत में इसे चीताबाघ समझकर इलाके में दहशत फैल गयी. लेकिन बाद में पता चला कि यह फिशिंग कैट है. स्थानीय कानाईपुर पंचायत के उपप्रधान भुवेश घोष ने कहा : यह सड़क बेहद व्यस्त है और यहां हमेशा वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.

इस वजह से सड़क पार करते समय इस प्राणी की मौत हो गयी. अगर इस इलाके में कोई ऐसा जानवर दिखे, तो घबराने की बजाय उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version