सियालदह-दमदम कैंट सेक्शन में पांच नयी इएमयू लोकल ट्रेनों की हुई शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

सियालदह मंडल ने दमदम कैंट–बनगांव सेक्शन में पांच नयी इएमयू लोकल स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:55 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

कोलकाता और आसपास के जिलों के बीच निर्बाध और सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखते हुए सियालदह मंडल ने दमदम कैंट–बनगांव सेक्शन में पांच नयी इएमयू लोकल स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. इस कदम से हजारों उपनगरीय यात्रियों को भीड़भाड़ वाले पीक ऑवर्स में राहत मिलेगी. सियालदह डिविजन के डीआरएम राजीव सक्सेना ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन अतिरिक्त सेवाओं की घोषणा की है.

क्यों जरूरी थीं ये ट्रेनें? : सियालदह मंडल की इएमयू सेवाएं प्रतिदिन 900 से अधिक लोकल ट्रेनों के माध्यम से लाखों यात्रियों को यात्रा की सुविधा देती हैं. खासकर न्यूटाउन, साॅल्टलेक सेक्टर-5, सियालदह, विधाननगर और दमदम जंक्शन जैसे व्यस्त इलाकों में आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए इन ट्रेनों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और उपनगरीय यात्रियों के लिए अधिक स्थान और सुविधा प्रदान करने के लिए, सियालदह डिविजन ने हाल ही में सियालदह दक्षिण सेक्शन में बालीगंज-नामखाना, बालीगंज-कैनिंग और बालीगंज-सोनारपुर सेक्शन में अतिरिक्त इएमयू विशेष सेवाएं चलाने का फैसला किया है.

कहां से रवाना होंगी इएमयू स्पेशल ट्रेनें : सियालदह डिविजन में परीक्षण के तौर पर दमदम कैंट-बनगांव सेक्शन में सुबह और शाम दोनों पीक ऑवर्स में में पांच नयी इएमयू लोकल शुरू करने की घोषणा की गयी है. इसमें बनगांव-दमदम कैंट इएमयू स्पेशल सुबह 7.41 बजे रवाना होगी और सुबह 9.16 बजे दमदम कैंट पहुंचेगी. दमदम कैंट-बारासात इएमयू स्पेशल, दमदम कैंट स्टेशन से सुबह 9.45 बजे रवाना होगी और सुबह 10.15 बजे बारासात पहुंचेगी. शाम 5.37 बजे इएमयू स्पेशल बारासात स्टेशन से रवाना होकर शाम छह बजे दमदम कैंट पहुंचेगी, दमदम कैंट-बनगांव इएमयू स्पेशल, दमदम कैंट स्टेशन से शाम 6.26 बजे रवाना होगी और रात 8.10 बजे बनगांव स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह से बनगांव-बरसात इएमयू स्पेशल लोकल ट्रेन बनगांव स्टेशन से रात 8.20 बजे रवाना होगी और रात 9.25 बजे बारासात स्टेशन पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version